Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरThe mongoose was caught from the 13th floor of Gemini Gardenia

जेमिनी गार्डेनिया के 13 वें फ्लोर से पकड़ा गया बिज्जू

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। तारामण्डल स्थित जेमिनी गार्डेनियां सोसाइटी के 13वें फ्लोर पर स्थित एक...

जेमिनी गार्डेनिया के 13 वें फ्लोर से पकड़ा गया बिज्जू
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 29 July 2024 03:45 AM
हमें फॉलो करें

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। तारामण्डल स्थित जेमिनी गार्डेनियां सोसाइटी के 13वें फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में घुसे बिज्जू (हनी बेजर) को रविवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू किया। जैमिनी गार्डेनिया सोसाइटी तारामण्डल की उपाध्यक्ष डॉ. अनिता अग्रवाल ने बताया कि टोरेंट गैस के अधिकारी 13वें फ्लोर पर रहते हैं। उनके बिज्जू जाली काट कर किचन में घुसा था। उन्होंने किचन का दरवाजा बाहर से बंद कर सोसाइटी पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस पर डीएफओ विकास यादव से बात की गई। संभावना जताई जा रही है कि बिज्जू सोसाइटी के पास ही 150 एकड़ के सिटी फॉरेस्ट एरिया से निकल आबादी में आ गया होगा। पिछले कुछ वर्षो में यह तीसरी बार है, जब सोसाइटी से बिज्जू रेस्क्यू किया गया। इसके पूर्व 2022 में जिम एरिया से एक बिज्जू को रेस्क्यू किया गया। डीएफओ विकास यादव ने बताया कि मांसाहारी और शर्मिला प्राणी है। लेकिन क्रोधित होने पर क्षति भी पहुंचा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें