ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश गोरखपुरसर्वेंट क्वार्टर देखकर भड़के मंत्री, कहा बना दिया मुर्गी का दरबा

सर्वेंट क्वार्टर देखकर भड़के मंत्री, कहा बना दिया मुर्गी का दरबा

भटहट। हिन्दुस्तान संवाद पिपरी में बन रहे महायोगी गुरु गोरखनाथ राज्य आयुष विवि...

सर्वेंट क्वार्टर देखकर भड़के मंत्री, कहा बना दिया मुर्गी का दरबा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 08 Feb 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

भटहट। हिन्दुस्तान संवाद

पिपरी में बन रहे महायोगी गुरु गोरखनाथ राज्य आयुष विवि के निर्माण में खामियों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। विवि में बनाए गए सर्वेंट क्वार्टर का आकार बेहद छोटा है। हर कमरे में जैसे-तैसे एक व्यक्ति ही रह सकेगा। सर्वेंट क्वार्टर का आकार छोटा देखकर आयुष मंत्री हैरान रह गए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को इसके लिए फटकार लगाई। मंगलवार को आयुष विवि का निरीक्षण करने आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान वह टाइप-पांच आवास में पहुंचे। इन आवासों से सटे ही सर्वेंट क्वार्टर बने हैं। सर्वेंट रूम की साइज देख आयुष मंत्री हैरान रह गए। सर्वेंट रूम की साइज सात फिट चौड़ा और आठ फिट लंबा है। उन्होंने निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर हिमेश जोशी से पूछा तो उन्होंने बताया कि डिजाइन के आधार पर रूम तैयार किये गए हैं। मंत्री ने कहा कि मुर्गी के दरबे जैसा रूम बना रहे हो इसमें कैसे कोई रहेगा। उन्होंने कमरे की साइज को ठीक कराने के निर्देश दिए।

सर्वेंट क्वार्टर से बेहतर बनी जूतों के लिए रैक

सर्वेंट क्वार्टर के पास ही आदमकद रैक भी बन रही हैं। करीब चार फीट लंबी और ढाई फीट चौड़े आकार के रैक को देखकर मंत्री ने पूछा कि यह किसके लिए तैयार हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इसे शू-रैक कहते हैं। यह जूतों को रखने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस पर मंत्री ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पहले इंसान को रहने लायक रूम बनाओ फिर शू-रैक बनाना। उन्होंने शू-रैक की दीवाल को तोड़ कर सर्वेंट क्वार्टर के कमरे को बड़ा कराने के निर्देश दिए।

तैयार होगा आर्गेनिक फॉर्म

आयुष मंत्री ने कुलपति प्रो. एके सिंह से आर्गेनिक फॉर्म के लिए आसपास और भी जमीनों की व्यवस्था देखने को कहा। उन्होंने कहा कि आर्गेनिक फॉर्म से उत्पन्न फलों को इलाज कराने वाले रोगियों को दिया जाएगा। मंत्री ने परिसर में एक स्थायी हेलीपैड का निर्माण कराने का भी निर्देश दिया। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कुलपति ने आयुष मंत्री से चिंता जताई। आयुष मंत्री ने प्रोजेक्ट मैनेजर से पूछा कि आपने क्या लक्ष्य निर्धारित किया है।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 28 सितंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा यदि निर्माण कार्य में संस्था लापरवाही बरतेगी तो भुगतान रोकने के साथ ही कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समय के आधार पर आयुष विवि में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समय से परीक्षा एवं संचालन के लिए भवन निर्माण कार्य पूरा करना आवश्यक है।

परिसर में होगा डॉक्टरों के लिए आवास

कुलपति ने फैसिलिटी सेंटर में संचालित होने वाले ओपीडी के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओपीडी मुख्य बिल्डिंग में चलेगी। इस भवन का प्रयोग रेस्टोरेंट्स और कैफे के रूप में किया जाएगा। कुलपति ने निर्माण कराए जा रहे आवासों को काफी कम बताया। उन्होंने कहा कि 50 किमी दूर से कोई डॉक्टर प्रतिदिन नहीं आ सकेगा। राज्यमंत्री ने इसे मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर इस कमी को दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान कुलसचिव आरबी सिंह, वित्त नियंत्रक एसपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक सीके राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.