ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरराज्यपाल करेंगी महिला पुरुष हॉस्टल व ऑनलाइन सेंटर का शिलान्यास

राज्यपाल करेंगी महिला पुरुष हॉस्टल व ऑनलाइन सेंटर का शिलान्यास

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

राज्यपाल करेंगी महिला पुरुष हॉस्टल व ऑनलाइन सेंटर का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 14 Oct 2019 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाताडीडीयू में 23 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में शिरकत कर रहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल तीन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी। वह डीडीयू में नए पुरुष व महिला छात्रावास तथा ऑनलाइन सेंटर की आधारशिला रखेंगी।संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना से 100 छात्र क्षमता वाले पुरुष छात्रावास का शिलान्यास बुद्धा हॉस्टल के पीछे होगा। यह निर्माण ढाई करोड़ की लागत से होगा। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के सांसद निधि से यह निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी सिडको कराएगी। अलकनंदा महिला छात्रावास के पास एक दूसरा महिला हॉस्टल बनना है। इसके लिए यूपी सरकार की ओर से पहले ही बजट की मंजूरी दी जा चुकी है। राज्यपाल इसका भी शिलान्यास करेंगी। विवि के पीआरओ प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विवि में दूर-दराज के ग्रामीण विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। नए छात्रावासों का निर्माण होने से बड़ी संख्या में छात्र लाभान्वित होंगे।600 कम्प्यूटर क्षमता का होगा सेंटरइसी के साथ 600 कंप्यूटर क्षमता का ऑनलाइन सेंटर का भी शिलान्यास कुलाधिपति के हाथों होना है। यह सेंटर विवि में अलकनंदा छात्रावास के पास बनेगा जिसमें 600 कंप्यूटर सेट लगाए जाएंगे। विवि की प्रवेश परीक्षाओं को अब ऑनलाइन कराया जा रहा है। अभी तक इन परीक्षाओं के लिए विवि को दूसरी ऑनलाइन संस्थाओं की मदद लेनी पड़ती थी। ऑनलाइन सेंटर बनने के बाद विवि की सभी ऑनलाइन परीक्षाएं इसी सेंटर में होंगी। विवि को होगी अतिरिक्त आयविवि के अलावा रेलवे, एसएससी, बैंकिंग, इंजीनियरिंग आदि की परीक्षाएं भी विश्वविद्यालय अपने सेंटर से कराएगा। इससे विश्वविद्यालय को अतिरिक्त आय भी होगी। प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आज की तकनीकी युग में ऑनलाइन सेंटर का कैंपस में होना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसे देखते हुए अलकनंदा छात्रावास के पास नया सेंटर बनने जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें