ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद शुरू

गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद शुरू

गोरखपुर। निज संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रिक्त चल रहे आचार्य, सहयुक्त...

गोरखपुर विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 14 Mar 2022 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर। निज संवाददाता

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रिक्त चल रहे आचार्य, सहयुक्त आचार्य एवं सहायक आचार्य के पदों को भरने की कवायद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय के अभ्यर्थियों के प्रोविजनल एपीआई की गणना के बाद एपीआई गुणांक को विश्वविद्यालय की वेबसाइट ddugu.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है।

डीडीयू प्रशासन के मुताबिक संबंधित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रोविजनल एपीआई गुणांक का अवलोकन मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से कर सकते हैं। कोई शिकायत होने पर सात दिन के अंदर अपनी आपत्ति arrac.ddugu@gmail.com पर दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

कोरोना महामारी के कारण हुई देरी

विश्वविद्यालय में रिक्त चल रहे पदों के लिए डीडीयू प्रशासन ने वर्ष 2021 में विज्ञापन जारी किया था। लेकिन पहले कोरोना महामारी और फिर विधानसभा चुनाव की वजह से प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी। चुनाव संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन विषयों का एपीआई स्कोर अपलोड

वाणिज्य संकाय के अंतर्गत वाणिज्य, अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रशासन और विज्ञान संकाय के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, ग‌‌णित, सांख्यिकी, बॉयोटेक्नोलॉजी, प्रा‌णि विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग के अभ्यर्थियों का प्रोविजनल एपीआई स्कोर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े