Tension Escalates Over Flag Dispute in Jhngha Police Take Action टावर पर झंडा लगाने को लेकर विवाद, पुलिस ने शांत कराया, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTension Escalates Over Flag Dispute in Jhngha Police Take Action

टावर पर झंडा लगाने को लेकर विवाद, पुलिस ने शांत कराया

Gorakhpur News - झंगहा के पांडेय टोला में एक टावर पर लगे झंडे को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। मुस्लिम समुदाय ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद एक व्यक्ति को शांतिभंग में चालान किया गया। नाराज लोगों ने थाने का घेराव किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 7 Sep 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
टावर पर झंडा लगाने को लेकर विवाद, पुलिस ने शांत कराया

झंगहा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा के पांडेय टोला में एक टावर पर राष्ट्रीय झंडा व दूसरे समुदाय का झंडा लगा था, जिसको उतारने को लेकर आपस में विवाद शुरू हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने में तहरीर दी,। जिसमें पुलिस ने एक को शांतिभंग में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें कल बरावफात कमेटी के लोगों ने आकर तहरीर दिया कि उनके समुदाय के झंडे को नीचे झुका दिया। जिसको लेकर पुलिस हरकत में आई और ग्राम सभा झंगहा के पांडेय टोला निवासी अमित गौंड को थाने लाकर शांतिभंग में चालान कर दिया। इससे नाराज लोगों ने रविवार की शाम को थाने का घेराव करते हुए टावर वाले ने राष्टीय झंडे को फाड़ दिया, जिससे दूसरे समुदाय का मिली भगत होने का आरोप लगाया और उसकी गिरफ्तारी का मांग करने लगे।

जबकि टावर पर काम करने वाले व्यक्ति जितेंद्र यादव ने बताया कि वह झंडा उतारने के लिए चढ़ा था और फाड़े नहीं। उतारने के लिए उसे खींचा तो फट गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।