ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरपुलिस मुठभेड़ में फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में बगहा बीर बाबा मंदिर के पास आठ मई को पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार दस हजार के इनामी बदमाश नीरज कुशवाहा को बाघागाड़ा फोरलेन के पास से पुलिस और स्वॉट टीम ने गिरफ्तार कर...

पुलिस मुठभेड़ में फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 12 May 2018 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में बगहा बीर बाबा मंदिर के पास आठ मई को पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार दस हजार के इनामी बदमाश नीरज कुशवाहा को बाघागाड़ा फोरलेन के पास से पुलिस और स्वॉट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश राजघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ उसपर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

इनामी बदमाश के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए सीओ क्राइम प्रवीण सिंह ने बताया कि दक्षिणांचल में लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाला शातिर बदमाश राजकुमार बेलदार आठ मई को बाइक से अपने साथी के साथ कौड़ीराम से गोरखपुर की तरफ आ रहा था। बेलीपार क्षेत्र के बगहा बीर बाबा मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी करने पर वह फायरिंग कर भागने लगे। इस बीच बाइक के पीछे बैठा नीरज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर राजकुमार को बाइक समेत पकड़ लिया था। पुलिस टीम फरार साथी की पहचान राजघाट क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी कर उसकी तलाश में जुट गई। शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर बेलीपार पुलिस और स्वॉट टीम ने बाघागाड़ा फोरलेन के पास गिरफ्तार कर लिया। राजघाट क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी नीरज कुशवाहा लूट और हत्या का पेशेवर अपराधी है।वह राजघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसपर खलीलाबाद थाने में चार, तिवारीपुर, राजघाट, बेलीपार समेत अन्य थानों में एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

-------

गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे शामिल

बेलीपार थाने के दरोगा एसएन सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, धीरेन्द्र राय, राजमंगल सिंह, कामेश्वर दुबे, शशिकान्त राय, सुनिया यादव शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें