Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTemporary stoppage of 14 trains at various stations increased

14 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव बढ़ा

Gorakhpur News - यात्रियों की सुविधा के लिए 14 ट्रेनों में विभिन्न स्टेशनों पर पूर्व में दिया गया ठहराव अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 27 May 2023 02:50 AM
share Share
Follow Us on
14 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव बढ़ा

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता

यात्रियों की सुविधा के लिए 14 ट्रेनों में विभिन्न स्टेशनों पर पूर्व में दिया गया ठहराव अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

- 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल का बभनान स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 15653 गुवाहाटी जम्मूतवी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का बभनान स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का बृजमनगंज स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस का बृजमनगंज स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस का बृजमनगंज स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस का बृजमनगंज स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का सिसवा बाजार स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस का बस्ती स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का बस्ती स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का मुण्डेरवा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

- 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस का मुण्डेरवा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव अगली सूचना तक जारी रहेगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें