नकहा स्टेशन पर 13 और 14 को रुकेंगी एक दर्जन ट्रेनें
Gorakhpur News - गोरखपुर में मकर संक्रान्ति मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नकहा जंगल स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है। 13 से 15 जनवरी, 2025 के बीच विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों को...
गोरखपुर। मकर संक्रान्ति मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए नकहा जंगल स्टेशन पर एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। -13 जनवरी, 2025 को 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस, 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस,15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12572 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस का नकहा जंगल स्टेशन पर एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।
-14 जनवरी, 2025 को 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एवं 12572 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस का नकहा जंगल स्टेशन पर 01 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।
-15 जनवरी, 2025 को 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस, 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस, 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15067 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस एवं 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस का नकहा जंगल स्टेशन पर एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।