Temporary Cow Shelter Established in Gadha 79 Cows Rescued and Well-Cared For गोशाला में पशुओं की नियमित देखभाल जरूरी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTemporary Cow Shelter Established in Gadha 79 Cows Rescued and Well-Cared For

गोशाला में पशुओं की नियमित देखभाल जरूरी

Gorakhpur News - गगहा विकास खंड के ग्राम पंचायत बडैला में अस्थायी गौशाला में 79 गोवंश संरक्षित हैं। बीडीओ एजाज अहमद ने गौशाला की देखभाल, चारा, स्वच्छ पेयजल और टीकाकरण पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामवासियों से निराश्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 26 Dec 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on
गोशाला में पशुओं की नियमित देखभाल जरूरी

गगहा संवाद। गगहा विकास खंड के ग्राम पंचायत बडैला में बनाए गए अस्थायी गौशाला में 79 गोवंश संरक्षित हैं। उनकी समुचित देखभाल, संरक्षण और उचित प्रबंधन के लिए समीक्षा समिति की बैठक विकास खंड पर बीडीओ एजाज अहमद की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बीडीओ ने गौवंशों का चारा, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था और टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि यह सभी ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की जाती है कि निराश्रित गौवंश के लिए चारे व दाने का सहयोग करें। ताकि बेहतर ढंग से गौवंश की सेवा हो सके। इसके अलावा कहीं पर भी गौवंश नजर आते हैं, तो उनको अपने संसाधनों से ग्रामीण गौशाला में पहुंचा दें। वाहन का किराया भाड़ा प्रधान और सचिव के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। बीडीओ ने रेंजर से पौधरोपण कराने के लिए कहा। पशु चिकित्साधिकारी जनार्दन यादव ने बताया कि गौशाला में सभी गौवंश स्वस्थ हैं। उनकी नियमित देखभाल के साथ टीकाकरण कराया जाता है। ग्राम प्रधान नन्हें यादव व पंचायत सचिव रमेश चौधरी ने कहा कि गौशाला पर पर्याप्त मात्रा में गोबर खाद उपलब्ध है। किसान खाद खरीदकर खेतों में उसका उपयोग कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।