तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आई कोचिंग जा रही छात्रा घायल
Gorakhpur News - चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवादचिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अन्तर्गत एक गाँव की किशोरी बुधवार को कोचिन जा रही थी कि एक त

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अन्तर्गत एक गांव की किशोरी बुधवार को कोचिंग जा रही थी कि एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिवारीजनों ने किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
ग्रामसभा बलुआ सिहोरवा निवासी राजकमल यादव पुत्र रामललित यादव ने चिलुआताल पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि 25 दिसम्बर की शाम तीन बजे के आसपास 12 साल की भतीजी तनू कोचिंग जा रही थी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गम्भीर से घायल होकर सड़क पर गिर गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।