ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरहड़ताल: काली पट्टी बाँधकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

हड़ताल: काली पट्टी बाँधकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

शिक्षक समस्याओं को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को संतकबीरनगर में जनपद के शिक्षक कलम बन्द हड़ताल पर रहे। शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश सरकार वादाखिलाफी कर रही है। सहमति के बावजूद...

हड़ताल: काली पट्टी बाँधकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरMon, 09 Jul 2018 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षक समस्याओं को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को संतकबीरनगर में जनपद के शिक्षक कलम बन्द हड़ताल पर रहे। शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश सरकार वादाखिलाफी कर रही है। सहमति के बावजूद राजाज्ञायें निकालने पर आनाकानी कर रही है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। 

जिले के धनघटा, मेंहदावल, खलीलाबाद, सेमरियावां, मगहर, नाथनगर, हैसर, सांथा, पौली व बघौली क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया। 

मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 10 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों के मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें