ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरपोस्टर पेंटिंग में सुमित प्रथम, रानी रहीं द्वितीय

पोस्टर पेंटिंग में सुमित प्रथम, रानी रहीं द्वितीय

गोरखपुर, निज संवाददाता। डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सेंट एंड्रयूज कॉलेज में बुधवार को पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया...

पोस्टर पेंटिंग में सुमित प्रथम, रानी रहीं द्वितीय
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 07 Dec 2022 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, निज संवाददाता।

डॉ. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सेंट एंड्रयूज कॉलेज में बुधवार को पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीए प्रथम वर्ष के सुमित यादव प्रथम, रानी द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष के निखिल तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार स्नेहिल सिंह, रौनक बरनवाल, दुष्यंत मिश्र, अनूप को मिला।

मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ. रैना निवेदिता सैमुअल ने कहा कि ऐसा आयोजन कॉलेज परिवार के लिए गर्व की बात है। डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। वह एक ऐसे महापुरुष हैं जिन्हें सबको जानना और पढ़ना चाहिए। भारत में अनेक समाज सुधारक हुए, जिनमें ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने विधवा पूनर्विवाह को लागू करवाया। इस तरह हमें सब महापुरुषों को जानना एवं पढ़ना चाहिए। कार्यक्रम बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने में एक बेहतर कदम है।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. पीडी सुभाष, डॉ. मनोज श्रीवास्तव रहे। इसका आयोजन इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार आनन्द तथा डॉ. धर्मेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. शेखर वर्मा, डॉ. अनुग्रह तिवारी, डॉ. आनंद कीर्ति तिवारी, डॉ. जेवियर मरियाराज, डॉ. सुषमा जॉन, डॉ. सैयदा खातून, डॉ. संगीता मिश्रा और डॉ. श्वेता जॉनसन आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें