ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरमताधिकार के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

मताधिकार के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन सभी मिलकर शपथ लें कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। यह बातें मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने कहीं। वे सेन्ट एण्ड्रयूज कालेज में राष्ट्रीय...

मताधिकार के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 25 Jan 2018 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन सभी मिलकर शपथ लें कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। यह बातें मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने कहीं। वे सेन्ट एण्ड्रयूज कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सफेद कबूतर और तिरंगा गुब्बारा उड़ाया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी ने मतदान के लिए शपथ ली।

इस अवसर पर अनिल कुमार ने 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले गोपी गौड़, राजेश्वर जायसवाल, सुदीप कुमार तथा मुकेश वर्मा को पहली बार मतदाता बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक होने के नाते सभी का फर्ज होना चाहिए कि मतदान मतदान जरूर करें। मतदाता सूची अब कम्प्यूटराइज हो गयी है। ऐसे में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगो को शपथ दिलाया कि लोकतांत्रिक मर्यादा को बनाये रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करेगेंं तथा मतदान करने के लिए किसी प्रलोभन में नही पड़ेगे। धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा से उपर उठकर सभी निर्वाचको में मताधिकार का प्रयोग करें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. जेके लाल, उच्च शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार, सीडीओ अनुज सिंह, सीआरओ बलराम सिंह, डीआईओएस ज्ञान प्रकाश भदौरिया, ज्वाइन्ट मजिस्टे्रट राहुल पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय जुबली इन्टर कालेज, महराणा प्रताप इन्टर कालेज, महात्मा गांधी इन्टर कालेज, उप्र भारत स्काउट एवं गाइड, इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इन्टर कालेज, आयोध्या दास राजकीय बालिका इन्टर कालेज, सेन्ट एण्ड्रयूज डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजन एवं नेहरू इन्टर कालेज के छात्र-छात्राओं के ने जागरूकता रैली निकाली।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ/आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेनू सिंह, गीता देवी, शाशिकला और पन्नेलाल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले महाराणा प्रताप इन्टर कालेज के राहुल कुण्डू और महात्मा गांधी इन्टर कालेज के अनुराग मणि को दूसरा स्थान पाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें