ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरएकता की शपथ लेकर छात्रों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती

एकता की शपथ लेकर छात्रों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासोयो) ने मंगलवार को...

एकता की शपथ लेकर छात्रों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरWed, 01 Nov 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता।
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासोयो) ने मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान महायोगी अचल अचंभेनाथ, महायोगी सत्यनाथ, महायोगी संतोषनाथ टीम के छात्रों ने संयुक्त रूप से गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को एकता की शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ. डीएस अजीथा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार दूबे ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एककर एकीकृत स्वरूप दिया। महायोगी आदिनाथ व महायोगी संतोषनाथ इकाई द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया। महायोगी संतोषनाथ इकाई द्वारा महन्त अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज में प्राचार्य रोहित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पोस्टर प्रस्तुति का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, डॉ.विकास कुमार यादव, धनन्जय पाण्डेय, सुप्रिया गुप्ता, सत्यभामा मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें