नवनिर्मित हथुआ-पंचदेवरी इलेक्ट्रिक रेल रूट का स्पीड ट्रायल आज
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर हथुआ-पंचदेवरी रूट विद्युतीकरण का...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 26 Dec 2022 10:40 AM
ऐप पर पढ़ें
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर हथुआ-पंचदेवरी रूट विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। काम पूरा हो जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला अपनी टीम के साथ सोमवार को इस नव विद्युतीकृत रेल खण्ड का निरीक्षण करने के साथ ही स्पीड ट्रायल भी करेंगे। रेल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव विद्युतीकृत रेलपथ पर न खुद जाएं और न ही अपने पशुओं को जाने दें।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
