महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियों का संचालन आज से शुरू
Gorakhpur News - गोरखपुर से महाकुंभ मेला के लिए विशेष गाड़ियाँ 13 जनवरी से चलनी शुरू होंगी। 05177, 05179, 05178, 05180 और 05185 नंबर की गाड़ियाँ गोरखपुर और झूसी के बीच चलेंगी। इसके अलावा, गोरखपुर से अयोध्या कैंट के लिए...

गोरखपुर। महाकुंभ को लेकर महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। यह गाड़ियां गोरखपुर से सोमवार को चलनी शुरू हो जाएंगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। गोरखपुर-झूंसी-गोरखपुर के मध्य मेला विशेष गाड़ी
13 जनवरी को 05177 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 15:00 बजे चलाई जाएगी।
13 जनवरी को 05179 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 10:30 बजे चलाई जाएगी।
13 जनवरी को 05178 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 14:15 बजे चलाई जाएगी।
13 जनवरी को 05180 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 23:00 बजे चलाई जाएगी।
गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर के मध्य मेला विशेष गाड़ी
13 जनवरी को 05185 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 20:30 बजे चलाई जाएगी।
13 जनवरी को 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08:30 बजे चलाई जाएगी।
गोरखपुर से 12 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05011 गोरखपुर-अयोध्या कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी स्वामी नारायण छपिया स्टेशन पर 16:47 बजे पहुंचकर 16:49 बजे छूटेगी।
अयोध्या कैंट से 12 से 16 जनवरी तक चलने वाली 05012 अयोध्या कैंट-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी स्वामी नारायण छपिया स्टेशन पर 00:17 बजे पहुँचकर 00:19 बजे छूटेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।