गोरखपुर होकर अब रोजाना दौड़ेगी छपरा-अमृतसर ट्रेन
Gorakhpur News - गोरखपुर से अमृतसर जाने वाली छपरा-गोरखपुर एक्सप्रेस अब रेगुलर ट्रेन बन गई है। रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। नई टाइमिंग के अनुसार ट्रेन 15135/15136 नंबर से चलेगी।

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। छपरा से गोरखपुर होते हुए अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को अब रेलवे बोर्ड ने रेगुलर एक्सप्रेस के रूप में चलाने की मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद दो महीने बाद यह ट्रेन स्थायी रूप से चलना शुरू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इसका नया ट्रेन नंबर 15135/15136 भी जारी कर दिया है। सबसे बड़ी राहत यह है कि ट्रेन के रेगुलर एक्सप्रेस हो जाने से यात्रियों का किराया कम हो जाएगा, क्योंकि स्पेशल ट्रेनों में किराया सामान्य से 1.3 गुना अधिक होता है।
ट्रेन संख्या 15135 छपरा से दिन में 10:15 बजे चलकर दोपहर 2:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और अगले दिन 1:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 15136 अमृतसर से शाम 5:50 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं दूसरी तरफ, दीपावली और छठ त्योहारों का असर ट्रेनों की बुकिंग में अभी से दिखना शुरू हो गया है।
दीपावली 20 अक्टूबर को है लेकिन 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक दिल्ली और मुम्बई से आने वाली किसी भी ट्रेन में सीट नहीं है। अधिकतर ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति आ गई है। ट्रेनों में सीट न मिलने से सबसे अधिक परेशान नौकरीपेशा और पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। सर्वाधिक मारामारी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और बंगलुरु की ट्रेनों में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




