ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरगोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा 11009 वोटों से आगे

गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा 11009 वोटों से आगे

गोरखपुर लोकसभा सीट पर सातवें राउंड में अब तक 239363 वोटों की गणना हो चुकी है। इसमें सपा को 119838, भाजपा को 108829 वोट मिले हैं।  सपा ने अपने एजेंट को स्‍ट्रांग रूम से बाहर...

गोरखपुर लोकसभा सीट पर सपा 11009 वोटों से आगे
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Wed, 14 Mar 2018 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर लोकसभा सीट पर सातवें राउंड में अब तक 239363 वोटों की गणना हो चुकी है। इसमें सपा को 119838, भाजपा को 108829 वोट मिले हैं। 

सपा ने अपने एजेंट को स्‍ट्रांग रूम से बाहर करने का लगाया आरोप 
सपा प्रत्‍याशी प्रवीण निषाद ने मतगणना के दौरान अपने एजेंट को स्‍ट्रांग रूम से जबरन बाहर कर देने का आरोप लगाया है। गोरखपुर विवि परिसर में चल रही मतगणना में सुरक्षा के व्‍याप्‍क इंतजाम किए गए हैं। शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की बढ़त है जबकि सहजनवां, पिपराइच और कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है।

शहर-ग्रामीण में भाजपा आगे, पिपराइच-कैम्पियरगंज-सहजनवां में सपा
11 बजते-बजते हार-जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी और करीब डेढ़ बजे तक अंतिम परिणाम घोषित हो जाएगा। सदर में वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या कम होने से सबसे पहले से यहीं से रुझान आने शुरू होंगे। सबसे देर तक पिपराइच विधानसभा की गणना होगी। यहां 211172 मतदाताओं ने वोट दिया था। जबकि सदर में महज 165268 ने ही मतदान किया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें