ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरप्रतियोगिता: सौम्या और विजया शतरंज में बनीं चैम्पियन

प्रतियोगिता: सौम्या और विजया शतरंज में बनीं चैम्पियन

जिला शतरंज संघ से संबद्ध बे्रन चेस एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को 18वीं एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर वर्ग का पांच अंक अर्जित करते हुए अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी रवि...

प्रतियोगिता: सौम्या और विजया शतरंज में बनीं चैम्पियन
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSun, 29 Oct 2017 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला शतरंज संघ से संबद्ध बे्रन चेस एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को 18वीं एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर वर्ग का पांच अंक अर्जित करते हुए अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी रवि कुमार गौतम ने खिताब अपने नाम किया। अण्डर-15 बालिका वर्ग में तीन अंक बनाकर सौम्या सिंह एवं अण्डर-15 बालक वर्ग का खिताब रेटेड खिलाड़ी गौरव दीक्षित ने चार अंक बनाकर अपने नाम किया।

एसएस एकेडमी परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में कुल 48 खिलाड़ियों प्रतिभाग किया था। जिसमें आठ अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे। अण्डर-11 ओपन कटेगरी में विजया अग्रवाल अपराजित रहते हुए साढ़े तीन अंक बनाकर चैम्पियन बनीं। वहीं दूसरे स्थान पर दीव्यांशु सिंह व तीसरे स्थान पर शशांक शेखर पाण्डेय रहे। अण्डर-11 बालिका वर्ग में शरन्या सिंह ढाई अंक बनाकर चैम्पियन बनीं, वहीं आस्था पाण्डेय रनरअप रहीं। अण्डर-15 वर्ग में आदित्य रतन पाण्डेय साढ़े तीन अंक बनाकर दूसरे व अनीमेश प्रताप सिंह तीन अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे।

सीनियर बालक वर्ग में उपविजेता का खिताब अखिलेश पासवान ने जीता। वहीं रेटेड खिलाड़ी कमलेश कुमार तीसरे, शशि प्रकाश चौथे व प्रदीप निषाद पाचवें स्थान पर रहे। वहीं अण्डर-15 में छह खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को एकेडमी की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजक नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि 19 नवम्बर को अण्डर-13 व अण्डर-19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें