सोनौली बाईपास: दूर होगी पीपीगंज कस्बे में जाम की समस्या, तो नेपाल तक फर्राटा भरेंगे वाहन
गोरखपुर, हिटी। गोरखपुर से सौनोली जाने वाले पयर्टकों को पीपीगंज कस्बे में जाम...
गोरखपुर, हिटी।
गोरखपुर से सौनोली जाने वाले पयर्टकों को पीपीगंज कस्बे में जाम से जल्द ही निजात मिल जाएगी। सोनौली हाईवे पर नयनसर टोल प्लाजा से बंजारा टोला तक फोरलेन बाईपास का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। बारिश की वजह से जहां काम की रफ्तार पर असर पड़ा है। वहीं मौसम ठीक होते ही इसकी गति बढ़ने की बात विभागीय अधिकारी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे सीधे कैंपियरगंज, फरेंदा और सोनौली जाने वाले वाहन बाईपास से होकर निकल जाएंगे, जिससे कस्बे में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
पीपीगंज संवाद के अनुसार पीपीगंज मुख्य चौराहे से लेकर प्रभा सिनेमा हाल और पशु बाजार तक आए दिन जाम की स्थिति रहती है। सबसे ज्यादा समस्या पीपीगंज चौराहे पर आती है। यहां वाहनों का स्टैंड है, जबकि एक लेन में पुलिस चौकी बैरीकेडिंग है। इससे जब बसें, ट्रक, जीप, कार और अन्य वाहन गुजरते हैं, तो समस्या आती है। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को शाम को उठानी पड़ती है। वजह है कि शाम के समय कई ट्रेनें आती हैं। स्थानीय लोग बाजार करने पहुंचते हैं। इसलिए लंबे समय से विकल्प की मांग की जा रही थी। रविवार की दोपहर करीब तीन बजे वाहनों की कतार लगी रही। दुकानदार राकेश कुमार, केशव, गंगा शरण, विभूति पाठक, बिल्लू सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि जाम की समस्या के समाधान की कई बार मांग की गई, लेकिन नतीजा शून्य रहा। अब बाईपास बनने के बाद जब वाहनों का लोड कम होगा। तभी राहत मिल सकेगी।
----
नयनसर टोल प्लाजा से शुरू हो रहा बाईपास
गोरखपुर से सोनौली हाईवे पर पीपीगंज कस्बे के पूरब बाईपास बन रहा है। इसके लिए करीब 590 किसानों की जमीनें अधिग्रहित की गई हैं। इनके मुआवजा को लेकर आब्रिट्रेशन का प्रकरण डीएम न्यायालय में लंबित है। हालांकि इस बीच करीब एक साल से बाईपास का निर्माण चल रहा है। भरवल रोड सहित कई जगहों पर अंडरपास बनाने, खेतों में मिट्टी डालकर सड़क को ऊंचा करने सहित अन्य कराए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नयनसर टोल प्लाजा के पास शुरू होने वाला बाईपास बंजारा टोला के पास जामकर मुख्य रोड में मिलेगा। इससे सोनौली जाने वाले वाहन फर्राटा भरते हुए आराम से निकल जाएंगे। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि तय समय सीमा के भीतर काम पूरा कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
----
परियोजना - गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग
कुल लंबाई - 79.54 किमी
लागत- 1458 करोड़ रुपये
कार्य शुरू करने की तिथि - 06 मार्च 2023
कार्य पूरा करने की तिथि - पांच मार्च 2025