Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSon Kills Father Over Property Dispute in Gorakhpur
फावड़े से काट कर पिता की हत्या, बेटा गिरफ्तार

फावड़े से काट कर पिता की हत्या, बेटा गिरफ्तार

संक्षेप: Gorakhpur News - एम्स के रजही के सरसिया टोला में हुई वारदात से सनसनी एम्स के रजही के सरसिया टोला में हुई वारदात से सनसनी जमीन बंटवारे को लेकर विवाद के बाद दिया घटना अ

Sun, 17 Aug 2025 04:23 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स थाना क्षेत्र के रजही सरसिया टोला में एक बेटे ने बंटवारे के विवाद में शुक्रवार की रात सिर पर फावड़े से प्रहार कर अपने पिता की हत्या कर दी। एम्स थाने की पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एम्स थाना क्षेत्र के रजही रामसरिया में रहने वाले भागवत मिश्र (65) की शुक्रवार की देर रात अपने बेटे राधेश्याम से घर और जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। नाराज होकर बेटे राधेश्याम ने पिता भागवत मिश्र के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया, जिससे लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परिवार के अन्य लोग भागवत मिश्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एम्स थाने की पुलिस के साथ ही फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भाई के इलाज के लिए जमीन बेचने से नाराज था आरोपी भागवत मिश्र के बड़े बेटे कृष्णजीवन की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उसके पति के इलाज में ससुर ने ढाई डिसमिल जमीन बेची थी। 7 लाख 32 हजार रुपये जमीन के मिले थे। आरोपी राधेश्याम पुणे व बंगलुरु में मजूदरी करता था। उसकी पत्नी की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी है। कोई बच्चे नहीं हैं। 10 दिन पहले ही वह पुणे से आया था और मोहल्ले में घूम कर बोलता था कि वह पिता की हत्या कर देगा। रात में सोते समय किया पिता पर हमला शुक्रवार की रात में राधेश्याम पिता से अपने हिस्से का पैसा मांग रहा था। पिता ने कुछ पैसा दिया भी था लेकिन वह इससे सहमत नहीं था और हिस्से की जमीन मांग रहा था। पिता ने अब जमीन बेचने से मना कर दिया था। इसे लेकर वह नाराज था। रात में भोजन करके घर के सभी लोग सोने चले गए। इसी दौरान आरोपी राधेश्याम ने कुदाल से अपने पिता पर प्रहार कर उसकी जान ले ली। शोर सुनकर जब लोगों को पता चला तो वह भाग निकला। अब पछता रहा है आरोपित घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया। वह किसके लिए जमीन और पैसा मांग रहा था और उसका क्या करता। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता की हत्या के बाद अब उसे पछतावा हो रहा है। चार बच्चों के पिता थे श्रीभागवत भागवत मिश्र चार बेटों कृष्णजीवन उर्फ गुड्डू मिश्र, संजीव मिश्र, राधेश्याम मिश्र और कन्हैया मिश्र के पिता थे। पत्नी श्रीमती की बीमारी से दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। बड़े बेटे कृष्णजीवन का 7 महीने पहले मोहल्ले में ही एक्सीडेंट हो गया था। सिर में ज्यादा चोट लग गई थी। कूल्हा भी टूट गया था। अब ठीक है।