अभाविप के ‘उन्मेष का आगाज, 300 विद्यार्थी हुए शामिल
Gorakhpur News - गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में ‘उन्मेष’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यशाला में 300 विद्यार्थियों ने कौशल विकास, पब्लिक स्पीकिंग, साइबर सुरक्षा और कॅरियर...

गोरखपुर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई द्वारा मंगलवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में ‘उन्मेष का आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों को कौशल विकास, पब्लिक स्पीकिंग, साइबर सुरक्षा, कॅरियर काउंसलिंग जैसे विषयों पर जागरूक किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कॅरियर काउंसलिंग के सत्र में मनोविज्ञान के डॉ सुशील तिवारी ने कॅरियर चयन के समय आत्म विश्लेषण, रुचि, दक्षता और संभावनाओं के संतुलन पर ध्यान देने की सलाह दी। कौशल विकास के सत्र में डॉ विवेक शाही ने संचार कौशल, समय प्रबंधन, टीम वर्क, आत्मविश्वास तथा निर्णय लेने की क्षमता जैसे आवश्यक जीवन कौशलों के महत्व को रेखांकित किया।
एबीवीपी के गोरक्ष प्रांत के मंत्री मयंक राय ने कहा कि महानगर इकाई ‘उन्मेष- 2025 के माध्यम से 50 विद्यालयों के विद्यार्थियों के मध्य ऐसे विषयों पर कार्यशाला का आयोजन करेगी। उन्मेष कार्यक्रम के प्रमुख अभिषेक मौर्या ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ अरुण सिंह, किशन मिश्र, सृजन मिश्र, प्राची, दिव्या, शिवम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।