गोरखपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, सात नए मामले सामने आए, एक की मौत
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को सात नए कोरोना के मामले सामने आए। इसमे से एक की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ कर 60 हो गया।...

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को सात नए कोरोना के मामले सामने आए। इसमे से एक की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ कर 60 हो गया। अब तक पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 139 नमूनों की जांच हुई जिसमें 132 नमूने निगेटिव आए हैं। छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें उनवल, पिपराइच व ब्रह्मपुर के दो-दो व्यक्ति हैं। अब गोरखपुर में कुल संक्रमितों में से आठ ठीक हो कर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस 46 हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।
बड़हलगंज निवासी संक्रमित की हुई मौत
बड़हलगंज के बेलसड़ी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को होम क्वारंटीन में तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया था। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। सीएमओ ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार राजघाट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत करा दिया गया। यह जिले की पांचवीं मौत है। वह 19 मई को मुम्बई से परिवार के पांच सदस्यों के साथ घर आए थे। जिसके बाद उन्हें घर पर ही क्वारंटीन किया गया था। सोमवार की सुबह उन्हें सांस फूलने की शिकायत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया था।
चार मुंबई और दो गुजरात से लौटे हैं संक्रमित
उनवल नगर पंचायत के संग्रामपुर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति 15 मई को 40 लोगों के साथ मुम्बई से आए थे। उन्हें गांव के एपी गुप्ता इंटर कालेज में क्वारंटीन कराया गया था। 17 मई को उन्हें बुखार हुआ तो उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया था। उनवल के ही पुरासपार निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति 11 मई को मुम्बई से लौटे थे। वह अपने गांव के स्कूल में क्वारंटीन करा दिए गए थे। ब्रह्मपुर क्षेत्र के पिपरहिया निवासी 33 वर्षीय युवक गुजरात से 15 मई को गांव आया था। तबीयत खराब होने पर उसे 20 मई को डेंटल कॉलेज, गीडा में क्वारंटीन कराया गया था। इसी क्षेत्र के अवरहिया निवासी 30 वर्षीय युवक 17 मई को मुंबई से लौटा था और गांव पर ही क्वारंटाइन था। पिपराइच क्षेत्र के भरपुरवा निवासी 36 वर्षीय युवक 12 मई को मुम्बई से लौटा था, तबीयत खराब होने पर 21 मई को उसे डेंटल कॉलेज, गीडा में क्वारंटीन कराया गया था। इसी क्षेत्र के हेमदपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति 11 मई को अहमदाबाद से लौटे थे, तबीयत खराब होने पर उन्हें 21 मई को डेंटल कॉलेज, गीडा में क्वारंटीन कराया गया था। सभी की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आ गई। पुरासपार निवासी व्यक्ति को बीआरडी और शेष पांच को रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
सभी के गांव सील
मंगलवार को पॉजिटिव आए सभी छह लोगों के गांव को सील कर दिया गया है। सैनेटाइजेशन शुरू हो गया है। संक्रमितों के संपर्क वालों की पहचान की जा रही है। साथ ही गांव के प्रत्येक व्यक्ति का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। सभी की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
संक्रमण मुक्त हुए आठ मरीज
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती आठ कोरोना के मरीज मंगलवार को संक्रमण मुक्त हो गए हैं। उन्हें एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया गया। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि गोरखपुर के तीन, महराजगंज के एक व देवरिया के चार मरीजों को मंगलवार को घर भेज दिया गया। ये सभी संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
मुंबई से सिद्धार्थनगर जा रहे 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत
वाराणसी से बस से गोरखपुर होते हुए सिद्धार्थनगर जा रहे अधेड़ की बड़हलगंज में मौत हो गई। वह मुम्बई से लौटे हैं। ट्रेन से वाराणसी पहुंचे। वहां से बस से घर जा रहे थे। वह सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के निवासी थे। वह मंगलवार दोपहर ढाई बजे बड़हलगंज पहुंचे। वहां तबीयत खराब हो गयी। सांस उल्टी चलने लगी। दारोगा विशाल राय ने उन्हें सीएचसी भेजा। जहां अधीक्षक डॉ.बीके राय ने जांच के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल जाते समय मरीज की रास्ते में मौत हो गयीं। जिसके बाद चालक शव लेकर वापस सीएचसी लौट आया। पुलिस ने वाहन की व्यवस्था कर शव को भेजवा दिया।
कोरोना मीटर
कुल संक्रमित-- 60
आज संक्रमित-- 07
आज मौत-- 01
डिस्चार्ज-- 08
अब तक मौत-- 05
