Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSilver Crown of Lord Ram Stolen from Khaki Temple in Sikriganj
खाकी बाबा मंदिर से भगवान के सिर से मुकुट चोरी
Gorakhpur News - सिकरीगंज में खाकी मंदिर से चोरों ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता माता का चांदी का मुकुट चुरा लिया। शनिवार को जब मंदिर खुला, तो मुकुट गायब मिला। इस घटना ने ग्रामीणों में आक्रोश फैलाया है। ग्रामीणों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 29 Dec 2024 02:15 AM

सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में स्थापित खाकी मंदिर से शुक्रवार की रात चोरों ने राम मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण तथा सीता माता की चांदी का मुकुट चोरी कर उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है की जब शनिवार सुबह में पूजा पाठ के लिए मंदिर खुला तो देखा की भगवान का मुकुट उनके सर से गायब है, थोड़ी देर में ये सूचना आग की तरह फैल गई। मंदिर से मुकुट चोरी होने से सिकरीगंज क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आकोश व्याप्त है। इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा सिकरीगंज थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।