बीमार युवक को नाले में फेंका, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
खजनी। हिन्दुस्तान संवादखजनी। हिन्दुस्तान संवाद खजनी कस्बा निवासी रामचंद्र जायसवाल के बेटे राजकुमार (30)को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान देर रात एक...

खजनी।
खजनी कस्बा निवासी रामचंद्र जायसवाल के बेटे राजकुमार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दिन देर रात एक युवक ने उठा कर जमुरा नाले में फेंक दिया। युवक की किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक की किडनी खराब है। एसजीपीजीआई लखनऊ से उसका इलाज चल रहा है। घटना वाले दिन वह मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। इस दौरान सड़क पर विसर्जन के लिए जा रही मूर्तियों को देखने लगा। कस्बे के ही एक अन्य बाइक सवार युवक से उसने लौटने के लिए लिफ्ट मांगी थी। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे एक अन्य अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने उसे हल्की टक्कर मार दी।
मामूली विवाद में मनबढ़ युवक ने राजकुमार को उठा कर नाले में फेंक दिया। घटना के चार दिन बाद भी खजनी पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं करने पर पीड़ित ने सीओ खजनी से शिकायत की है।
