लखनऊ इलाज कराने गए दुकानदार के घर चोरी
बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पचौरा में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़ कर नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पचौरा निवासी पशुपति नाथ दूबे ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। इलाज के सिलसिले...
हिन्दुस्तान टीम बस्ती Thu, 27 Dec 2018 08:39 AM
Share
बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पचौरा में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़ कर नगदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पचौरा निवासी पशुपति नाथ दूबे ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। इलाज के सिलसिले में दो दिन पूर्व वे पत्नी के साथ लखनऊ गए थे। घर पर ताला लगा था। बुधवार की देर रात लौटे तो ताला टूटा देख होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो अलमारी व अटैचियों का भी लॉक टूटा मिला। सूचना पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।