ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबारिश में भी डटे रहे शिक्षामित्र, कैबिनेट मंत्री के आवास पर की नारेबाजी

बारिश में भी डटे रहे शिक्षामित्र, कैबिनेट मंत्री के आवास पर की नारेबाजी

शिक्षामित्र लगातार पांचवे दिन शनिवार को भी कलक्ट्रेट में धरना दिए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जूलूस की शक्ल में कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही के आवास पर पहुंचकर नारेबाजी की। जिले में 15 अगस्त...

बारिश में भी डटे रहे शिक्षामित्र, कैबिनेट मंत्री के आवास पर की नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 19 Aug 2017 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षामित्र लगातार पांचवे दिन शनिवार को भी कलक्ट्रेट में धरना दिए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जूलूस की शक्ल में कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही के आवास पर पहुंचकर नारेबाजी की। जिले में 15 अगस्त से ही शिक्षामित्रों का आंदोलन चल रहा है। शनिवार को सुबह कलक्ट्रेट पहुंच कर धरने पर बैठ गए। करीब तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे। बारिश में भीगते हुए महिला व पुरुष शिक्षामित्र जमे रहे। बैठने के लिए बिछाई गई प्लास्टिक को इस्तेमाल कर बारिश से बचाव किया। करीब ढाई बजे शिक्षामित्रों को हुजूम सिविल लाइन पर निकल पड़ा। वहां से जुलूस की शक्ल की में नारेबाजी करते हुए राघव नगर में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के आवास पर पहुंचा। योगी मोदी होश में आओ...., योगी मोदी की सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी...., चुप्पी तोड़ो चुप्पी तोड़ो... के नारे लगाते रहे। शिक्षामित्रों ने नारेबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा भी मांगा। इसके बाद जुलूस डीएम आवास होते हुए सुबाष चौक पर पहुँच गए। समायोजित शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह चंदेल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 21 अगस्त को लखनऊ में धरना दिया जाएगा। धरने में संजय यादव, शशांक शेखर सिंह, रमेश यादव, जयप्रकाश यादव, यामिनी राय, कुमकुम पांडेय, नूरजहां खातून, रेनू राय, ऊषा सिंह आदि शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें