Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरShaheed Pankajs martyrdom will always inspire: Yogi Adityanath

शहीद पंकज की शहादत सदैव प्रेरणा देगी: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिक पंकज त्रिपाठी के महराजगंज जिले के हरपुर गांव के टोला बेलहिया स्थित पैतृक घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।...

हिन्दुस्तान टीम  महराजगंज Sun, 17 Feb 2019 06:33 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिक पंकज त्रिपाठी के महराजगंज जिले के हरपुर गांव के टोला बेलहिया स्थित पैतृक घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। कहा कि शहीद पंकज त्रिपाठी की शहादत सदैव प्रेरणा देती रहेगी। 
रविवार शाम चार बजे सीएम को अपने बीच पा कर परिजनों के सब्र का बांध टूट पड़ा। शहीद सैनिक को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद योगी आदित्यनाथ परिजनों के बीच पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश वीर सैनिकों व उनके परिजनों के साथ खड़ा है। इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को सरकार खोज निकालेगी, उन्हें कड़ी सजा मिलेगी। सीएम ने कहा कि पंकज त्रिपाठी आज हमारे बीच भले नहीं हैं, लेकिन उनकी शहादत समाज को प्रेरणा देती रहेगी। सरकार हर सैनिक के साथ खड़ी है। परिजनों को कोई पीड़ा न हो हम यह तय करेंगे।
 मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी, माता सुशीला देवी, पत्नी रोहिणी व बेटे प्रतीक से मुलाकात कर कहा कि देश को पंकज त्रिपाठी की वीरता पर गर्व है।
शहीद के घर पर सांसद पंकज चौधरी, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जय मंगल कन्नौजिया, बजरंग बहादुर सिंह, डीएम अमरनाथ उपाध्याय, एएपी आशुतोष शुक्ल उपस्थित रहे।      

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें