ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर सिद्धार्थनगर: तालाब के भीटा पर बने सात घर जमींदोज 

सिद्धार्थनगर: तालाब के भीटा पर बने सात घर जमींदोज 

प्रशासन ने शनिवार को इटवा क्षेत्र के मुड़िला शिवदत्त गांव में तालाब के भीटे पर बनाए गए सात घरों को जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया। मुड़िला शिवदत्त गांव में तालाब के भीटे पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को...

 सिद्धार्थनगर: तालाब के भीटा पर बने सात घर जमींदोज 
हिन्‍दुस्‍तान टीम , सिद्धार्थनगरSat, 17 Feb 2018 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन ने शनिवार को इटवा क्षेत्र के मुड़िला शिवदत्त गांव में तालाब के भीटे पर बनाए गए सात घरों को जेसीबी लगाकर जमींदोज कर दिया। मुड़िला शिवदत्त गांव में तालाब के भीटे पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को लेकर गांव के ही इलियास ने डीएम से शिकायत की थी।

मामले में तहसीलदार न्यायालय से 29 सितम्बर 2016 को तालाब के भीटे से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने का आदेश भी पारित किया था पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इलियास ने तहसीलदार न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए हाईकोर्ट में वाद दाखिल कर दिया था। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने तालाब के भीटे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

न्यायालय के आदेश के बाद शनिवार को एसडीएम एम जुबेर बेग ने पांच थानों की फोर्स व एक सेक्शन पीएसी के साथ मौके पर पहुंच कर बने सोमई, मेंहदी हसन, छबीले, समी मोहम्मद, मुस्लिम, भीखुल्लाह, फुद्दन के मकान को जेसीबी लगा कर ध्वस्त करा दिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें