Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSecurity Guard Commits Suicide at Gorakhpur Airport with Service Rifle
गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोलियों से उड़ाया

गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोलियों से उड़ाया

संक्षेप: Gorakhpur News - खुदकुशी खुदकुशी फायरिंग से परिसर में मची सनसनी,ड्यूटी के दौरान अपनी ही रायफल से ली जान बिहार के रहने वाले हैं जितेन्द्र, सेना से रिटायर्ड होकर किया

Fri, 8 Aug 2025 05:35 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने गुरुवार की भोर में करीब चार बजे अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षाकर्मी की पहचान जितेन्द्र कुमार सिंह (49) के रूप में हुई। वह बिहार के छपरा जिले के मतेर थाना क्षेत्र के अंकोल गांव का रहने वाला था और गोरखपुर में झरना टोला में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर जितेन्द्र ने डीएससी के माध्यम से गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी ज्वाइन की थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वह एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था। भोर में करीब चार बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई। परिसर में तैनात अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ जितेन्द्र जमीन पर पड़ा मिला। जितेन्द्र ने अपनी एके-103 रायफल से खुद को गोली मार ली थी। सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मेडिकल टीम बुलाई गई, लेकिन तब तक गार्ड की मृत्यु हो चुकी थी। हर पहलू की जांच कर रही है पुलिस सहकर्मियों के अनुसार, जितेन्द्र कुमार सिंह बेहद शांत स्वभाव, अनुशासित जीवनशैली और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाना जाता था। उसकी आत्महत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। प्रथमदृष्टया यह मामला गृहकलह या मानसिक तनाव से जुड़ा माना जा रहा है, लेकिन पुलिस इस संबंध में हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस ने परिवारीजनों को सूचित करने के साथ ही शव मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और परिवारीजनों से बातचीत के बाद ही खुदकुशी के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल किसी सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं हुई है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है डीएससी डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) देश के विभिन्न हवाई अड्डों, रक्षा प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा करती है। इसकी जिम्मेदारी सेना से सेवानिवृत्त जवानों को दी जाती है।