बीएसए बीएन सिंह बुधवार को जंगल कौड़िया क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर पहुंचे तो वहां सिर्फ रसोइया मिला। सभी छह शिक्षक गैरहाजिर मिले जिन्हें सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा अन्य स्कूलों के दो शिक्षक निलंबित किए गए जबकि पांच शिक्षकों का वेतन रोका गया।
निरीक्षण के दौरान बीएसए बीएन सिंह मंगलपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की व्यवस्था देख सन्न रह गए। यहां स्कूल रसोइया के भरोसे चल रहा था। विद्यालय पर तैनात कोई शिक्षक नहीं मौजूद था। इस पर उन्होंने इंचार्ज प्रधानाध्यापक संगीता आनन्द, सहायक अध्यापिका अलका सिंह, श्वेता सिंह, माधवी जायसवाल, विद्या ठाकुर एवं नीतू सिंह को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें इसी विद्यालय से संबद्ध कर दिया।
इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर प्रथम पहुंचे। यहां भी कोई शिक्षक मौजूद नहीं मिला। शिक्षामित्र मुरलीधर स्कूल में मिले। एक शिक्षिका अवकाश पर जबकि एक अन्य शिक्षा मित्र उषा गुप्ता बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयीं। इस स्थिति पर बीएसए ने यहां कार्यरत शिक्षक जनार्दन प्रसाद गुप्त को निलंबित कर दिया। गैरहाजिर शिक्षामित्र का मानदेय रोक दिया गया।
यहां से बीएसए भटहट ब्लाक के प्रावि ठाकुरपुर पहुंचे। यहां की शैक्षिक व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। विद्यालय में सहायक अध्यापक क्षीरजा अग्निहोत्री बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। उनके मेडिकल अवकाश प्रार्थनापत्र पर सक्षम अधिकारी की स्वीकृति नहीं थी। विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था निम्न स्तर की पाये जाने पर प्रधानाध्यापक अरफा खातून को निलंबित किया जबकि सहायक अध्यापिका क्षीरजा अग्निहोत्री का वेतन बाधित किया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर में निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक शाहीन जमाल व सहायक अध्यापिका अनिता सिंह अवकाश पर पायी गयीं। हालांकि, उनके प्रार्थना पत्र पर सक्षम अधिकारी की स्वीकृति नहीं थी। विद्यालय में सिर्फ अनुचर उपस्थित मिला। बीएसए ने सहायक अध्यापिका शाहीन जमाल, सहायक अध्यापिका अनिता सिंह, सहायक अध्यापिका चन्द्रावती मिश्रा का वेतन रोक दिया।
प्राथमिक विद्यालय कोरीपुर में गैर हाजिर मिले सहायक अध्यापक नवीन कुमार का अवकाश प्रार्थना पत्र नहीं पाया गया। नवीन कुमार द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरण भी नहीं किया गया था जबकि नजदीक के अन्य विद्यालयों में स्वेटर बंट चुका है। इस पर बीएसए ने नवीन कुमार का वेतन बाधित कर दिया।