Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरSchool Chalo Abhiyan will run in council schools from June 28

परिषदीय विद्यालयों में 28 जून से चलेगा स्कूल चलो अभियान

गोरखपुर, निज संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों में 28 जून से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। जिन स्कूलों में 50 से कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 19 June 2024 09:45 PM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता।
ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों में 28 जून से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। जिन स्कूलों में 50 से कम नामांकन हुए हैं, वहां नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षक क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह करेंगे। विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए लोगों के प्रेरित भी किया जाएगा। जिन बच्चों की आयु 31 अप्रैल तक छह वर्ष पूरी हो गई थी, उन्हें प्रवेश दिया गया था। अब जिन विद्यार्थियों की आयु 31 जुलाई तक छह वर्ष होगी, उनके दाखिले के लिए पहल की जाएगी। विद्यालयों में 28 और 29 जून को समर कैंप आयोजित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें