सफलता स्वयं में उपलब्धि है लेकिन इससे जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। जीवन में आगे बढ़ने और मंजिल तक पहुंचने के लिए सिर्फ सपने देखना ही जरूरी नहीं है। उसे जुनून बनाकर मंजील तक पहुंचना ही असली सफलता है। ये बातें संस्कृति पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आयोजित मेधावी सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए निदेशक सीताराम जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उनके लिए यह पहला पड़ाव है। अभी उन्हें और आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करना है। जुगुल किशोर ने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता है। इसके लिए लगातार और हर बार पहले से अधिक परिश्रम करना होता है। सम्मान समारोह में संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडीहा के विद्यार्थियों शिवम जायसवाल (92.4), तन्मय दूबे (92) एवं रत्नेश गांधी (91.2) को स्कूल में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओमशंकर जायसवाल, संजय जायसवाल, प्रधानाचार्य शिल्पी गुप्ता सहित समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
अगली स्टोरी