ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरसरदार पटेल की जयंती दौड़ेंगे शिक्षक और छात्र

सरदार पटेल की जयंती दौड़ेंगे शिक्षक और छात्र

गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो वीके सिंह ने...

सरदार पटेल की जयंती दौड़ेंगे शिक्षक और छात्र
वरिष्ठ संवाददाता,गोरखपुर Mon, 29 Oct 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो वीके सिंह ने सुबह 11 बजे शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 11.30 बजे ‘रन फार यूनिटी’ के तहत एकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह जानकारी एनएसएस कार्यक्रम संयोजक डा. केशव सिंह ने दी। उन्होंने बताया एकता रैली छात्रसंघ चौराहा से होते हुए कचहरी चौराहा, हरिओम नगर, डीएम आवास, आयकर भवन होकर विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर समाप्त होगी। इसके अलावा कुलपति एनएसएस कार्यालय पर ‘राष्ट्रीय सेवा योजना : लक्ष्य एवं उद्देश्य तथा लक्ष्यगीत’  अंकित शिलापट्ट का लोकार्पण करेंगे। अपराह्न 2.30 बजे संवाद भवन में ‘स्वतंत्र भारत की एकता एवं अखंडता में सरदार पटेल’’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता युवा वैचारिक के संयोजक शतरुद्र होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें