ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकर चोरों पर कसेगा शिकंजा, स्पेशल जांच भी कराएंगे

कर चोरों पर कसेगा शिकंजा, स्पेशल जांच भी कराएंगे

वाणिज्य कर विभाग के नए एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन रवि सेठ ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद पत्रकारों के समक्ष अपनी प्राथिमकता गिनाते हुए कहा कि नेवाल व बिहार बार्डर के चलते संवेदनशील माने...

कर चोरों पर कसेगा शिकंजा, स्पेशल जांच भी कराएंगे
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरTue, 05 Jun 2018 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर विभाग के नए एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन रवि सेठ ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद पत्रकारों के समक्ष अपनी प्राथिमकता गिनाते हुए कहा कि नेवाल व बिहार बार्डर के चलते संवेदनशील माने जाने गोरखपुर रेंज में कर चोरों पर और शिकंजा कसेगा। कुछ बड़े कर चोरों की खुफिया जांच भी कराई जाएगी।

श्री सेठ ने बताया कि पूर्वांचल में उनकी पहली पोस्टिंग है मगर यहां के बारे में वह भली भांति से परिचित हैं। अब तक गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ आदि पश्चिमी यूपी के ही क्षेत्रों में तैनात रहे हैं। कानपुर में एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन अपील रह चुके श्री सेठ ने बताया कि शासन की प्राथमकिताओं में राजस्व संकलन पर तो फोकस रहेगा ही, हर कारोबारी नियमानुसार टैक्स जमा करे, इसके लिए समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। एसआईबी व सचल की टीमों को और सुदृढ़ किया जाएगा ताकि कर चोरों पर शिकंजा कसा जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें