तहसील बार एसोसिएशन का रुद्राभिषेक एवं पूजन 21 को
Gorakhpur News - कैंपियरगंज में 21 जुलाई को तहसील बार एसोसिएशन द्वारा शिवेश्वरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता भवन का पूजन भी किया जाएगा। रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से शुरू...

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील बार एसोसिएशन की ओर से सावन मास के अवसर पर तहसील परिसर स्थित शिवेश्वरनाथ मंदिर में 21 जुलाई को रुद्राभिषेक कर भण्डारा आयोजित किया जाएगा। मौके पर अधिवक्ता भवन का पूजन भी किया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील प्रकाश मिश्र, उपाध्यक्ष संजय सहानी मंत्री, प्रभु नारायण पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में तहसील परिसर स्थित शिवेश्वरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का पूजन अर्चन कर 21जुलाई को रुद्राभिषेक के अवसर पर प्रसाद भण्डारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसील एवं ग्राम न्यायालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं अधिवक्तागण दस्तावेज लेखक स्टैम्प वेंडर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि रुद्राभिषेक प्रातः काल 9 बजे से शुरू होकर अधिवक्ता भवन का पूजन अर्चन किया जाएगा व प्रसाद भण्डारा शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




