ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरकोरोना से पीड़ित अधिवक्ताओं को 29.19 लाख रुपये की मदद

कोरोना से पीड़ित अधिवक्ताओं को 29.19 लाख रुपये की मदद

बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में शुक्रवार को जिले के सभी अधिवक्ता संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में कोविड-29 से पीड़ित अधिवक्ताओं की मदद के लिए बार काउंसिल से मिली...

कोरोना से पीड़ित अधिवक्ताओं को 29.19 लाख रुपये की मदद
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरSat, 24 Oct 2020 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में शुक्रवार को जिले के सभी अधिवक्ता संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में कोविड-29 से पीड़ित अधिवक्ताओं की मदद के लिए बार काउंसिल से मिली 29.19 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। चेक प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया गया।

उन्होंने इस दौरान कहा कि पात्रों की जांच कर आवेदकों में धनराशि वितरित किया जाए। उन्होंने पात्रों की जांच की प्रक्रिया से भी अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्ष बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष भानु प्रताप पाण्डेय और संचालन मंत्री अनुराग दूबे ने किया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ त्रिपाठी अटल, मंत्री रमाशंकर राम त्रिपाठी समेत तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और मंत्री मौजूद रहे। 10/24/2020 2:03:04 AM

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें