महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आरपीएसएफ बना चैंपियन
-32वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबाल प्रतियोगिता 11 11 11 11 111 11 11 11 11 11 11

गोरखपुर, निज संवाददाता।
32वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबाल प्रतियोगिता-2023 में पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आरपीएसएफ की टीम ने खिताबी जीत हासिल की। पूर्व रेलवे की महिला और पुरुष टीमें उपविजेता रहीं।
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला रेलवे सुरक्षा विशेष बल और पूर्व रेलवे के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में आरपीएसएफ ने 17-25, 26-24, 25-19, 25-21 अंको से जीत हासिल की। आरपीएसएफ के के बैरवा स्वामी, बिट्टू, राहुल सीपी, तेजपाल, दिनेश, बालाजी ने पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व रेलवे के शरीफुल विश्वास, गौतम, रतन सिंह, मनीष, दिनेश ने भी अपनी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में उत्तर रेलवे ने दक्षिण रेलवे को 16-25, 25-19, 13-25, 25-18, 15-13 अंकों से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग के फाइनल मैच में एकतरफा मुकाबले में रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने पूर्व रेलवे को 25-17, 25-13, 25-14 अंकों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। आरपीएसएफ की जिस्मी जॉन एवं रम्या ने फाइनल मैच में उम्दा प्रदर्शन कर टीम को खिताबी जीत दिलाई। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद ने आभार ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त, सीआईबी एके सिंह का विशेष योगदान रहा।
एजीएम ने किया सम्मानित
मैच के समापन समारोह के अवसर पर अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से भारतीय रेल स्तर पर आपसी सहयोग एवं टीम भावना बढ़ती है। रेलवे सुरक्षा बल, खेलकूद संघ बन जाने से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिये दक्ष टीम विकसित होगी। ये टीम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय रेल का नाम रोशन करेंगी।
