ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुर आज गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन

आज गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन

बुढ़वा मंगल को लेकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। गोरखनाथ मंदिर व मेला में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। मंगलवार की सुबह...


आज गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरMon, 21 Jan 2019 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बुढ़वा मंगल को लेकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। गोरखनाथ मंदिर व मेला में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। मंगलवार की सुबह आठ

इन मार्गो पर बाइक भी प्रतिबंधित

- दुर्गाबाड़ी से गोरखनाथ फ्लाईओवर होते हुए मंदिर की तरफ।

- हुमायूंपुर रेलवे क्रासिंग से उत्तर-पश्चिम गोरखनाथ मंदिर की तरफ।

- रामलीला मैदान, पुराना गोरखनाथ मोहल्ले की गली से गोरखनाथ मंदिर की तरफ।

- जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होते हुए गोरखनाथ मंदिर की तरफ।

- रसूलपुर तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ।

- दशहरीबाग तिराहे से गोरखनाथ मंदिर जाने वाली सड़क की तरफ।

- कौडिय़हवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ।

- जाहिदाबाद तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ।

- बरगदवां की तरफ से आने वाले वाहन (श्रद्धालु वाहन छोड़कर) औद्योगिक तिराहा से रामनगर मोड होते हुए नकहा ओवरब्रिज के रास्ते गंतव्य की ओर जाएंगे।

- टीपीनगर से सोनौली, महराजगंज की ओर जाने वाले वाहन पैडलेगंज तिराहा, मोहद्दीपुर फ्लाईओवर, जेल बाईपास, पादरी बाजार, खजाची चौराहा, स्पोट्र्स कॉलेज, भगवानपुर होते हुए बरगदवा तिराहे पर जाएंगे।

- पीपीगंज, फरेंदा, सोनौली से गोरखपुर आने वाले वाहनों को बरगदवा तिराहा से नकहा, घोषीपुरवा, स्पोट्र्स कॉलेज, खजांची चौराहा से गंतव्य की ओर जाएंगे।

- शहर से बरदगवां की तरफ जाने वाले प्राइवेट व सवारी गाड़ी धर्मशाला के रास्ते तिवारीहाता होते हुए दुर्गाबाड़ी चौराहा पहुंचेंगे। यहां से सूर्यकुंड ओवरब्रिज ओवरब्रिज होते हुए ग्रीन सिटी के रास्ते गंतव्य की ओर जाएंगे।

यहां खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन

- देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी की तरफ से आने वाले बस, ट्रैक्टर-ट्राली भगवती इंटर कालेज में खड़े होंगे।

- देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन व बाइक को आरपीएफ परेड ग्राउंड दुर्गाबाड़ी में खड़ा कराया जाएगा।

- सोनौली, महराजगंज की तरफ से आने वाले बस व ट्रैक्टर-ट्राली स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ खड़े होंगे।

- शहर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की बाइक रामलीला मैदान अंधियारीबाग में खड़ी होगी।

- बरगदवां की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के बस, ट्रैक्टर - ट्राली, चार पहिया वाहन व बाइक कुष्ठ आश्रम व जिला उद्योग केंद्र में खड़े होंगे।

- यातायात कार्यालय व धर्मशाला की तरफ से आने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहन दुर्गाबाड़ी स्थित जूनियर इंस्टीट्यूट में खड़े होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें