Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRobbery at Campierganj Thieves Steal Cash and Jewelry from Shop

कैंपियरगंज में रेलवे रोड की गुमटी में चोरी

Gorakhpur News - कैंपियरगंज के रेलवे रोड पर एक गुमटी में चोरों ने 30 हजार नगदी, सोने के गहने और कपड़े चुरा लिए। दुकान के मालिक अशोक गुप्ता अपने परिवार के साथ मेले में गए थे। जब लौटे, तो देखा कि सामान बिखरा हुआ था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 16 Nov 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

कैंपियरगंज,हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज कस्बे के उत्तरी रेलवे गेट से रेलवे स्टेशन को जाने वाले रेलवे रोड पर स्थित रेलवे की गुमटी तोड़कर चोर दुकान में रखे 30 हजार नगदी,सोने का झुमका,अंगूठी, मंगलसूत्र व चांदी का पाजेब व कपड़े आदि सामान उठा ले गये।

मिली जानकारी के अनुसार अशोक गुप्ता पुत्र नारायण रेलवे रोड स्थित एक गुमटी में चाय मिठाई की दुकान चला कर अपनी जीविका चलाते हैं और सपरिवार उसी गुमटी में रहते हैं। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अशोक स्थानीय करमैनीघाट मेले में अपनी मिठाई व चाय की दुकान लगाने अपनी गुमटी की दुकान में ताला लगाकर करमैनीघाट सपरिवार चले गए थे और जब मेला सम्पन्न हो गया तो देर रात्रि तक वापस अपने गुमटी पर आये और ताला खोला तो देखा कि अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा है और पीछे की गुमटी की दीवार टूटी हुई है।

अशोक की पत्नी ने जब अपना बाक्स देखा तो उसकी भी कुण्डी टूटी हुई और उसमें रखा सारा सामान गायब है। अशोक गुप्ता की पत्नी ने बताया कि वह बाक्स में अपने सारे सोने चांदी के जेवर गहने कपड़े रखे थे जो चोरी हो गए हैं। इस चोरी की घटना से अशोक की पत्नी रो रोकर अवसाद में होने से कुछ देर तक मुर्छित हो गई। इस चोरी की घटना से अशोक गुप्ता का परिवार काफी दुखी है। अशोक गुप्ता ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें