ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरडीडीयू कर्मचारी एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान

डीडीयू कर्मचारी एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान

डीडीयू की ओर से बुधवार का सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. वीके सिंह ने कर्मचारियों को सुखद जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि...

डीडीयू कर्मचारी एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 02 May 2019 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

डीडीयू की ओर से बुधवार का सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. वीके सिंह ने कर्मचारियों को सुखद जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के तीन सौ दिन अवकाश नकदीकरण का मामला कुलपतियों के सम्मेलन में उठाकर पूरा करने का प्रयास करेंगे।

दोपहर बाद संवाद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त अधिकारी वीरेन्द्र चौबे ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा व परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम आयोजक कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त 12 तृतीय श्रेणी कर्मचारी शंभू सिंह, रामरूप, जयप्रकाश पटेल, सत्येन्द्र सिंह, नंदसुवन मिश्रा, कौशल किशोर दूबे, ज्ञाप प्रभा सिंह, रामसागर, बुगदाद अली, रामप्यारे यादव, रामनिवास विश्वकर्मा व सुधाकर प्रकाश शुक्ला के अलावा 14 चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारी सलीम, अलगू, मिठाई, नागू, परमदेव, नारदमुनि, किसमती, हदीसुन्निशा, नरिंग बहादुर सिंह, रामप्रसाद शर्मा, दिग्विजय, संध्या शर्मा, फौजदार व निवास अली को सम्मानित करने के साथ ही विवि परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन पूर्व उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। डॉ. बीएन सिंह ने अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर विवि प्रशासन का रवैया सकारात्मक है। धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन की महामंत्री सुधा विश्वविंदु त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, रूसा समन्वय प्रोफेसर राजवंत राव,अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर सीपी श्रीवास्तव, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रोफेसर हरिशरण, NSS समंयवक डॉ. केशव सिंह, ईडीपी प्रभारी प्रोफेसर विनय कुमार सिंह, प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह, लेखाधिकारी पीएन सिंह, एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, रघुनाथ मिश्रा, अलख सिंह, निर्भय नारायण सिंह, डॉ. चंद्रकांत चौबे, बीरबली प्रसाद, हरेन्द्र सिंह, रमेन्द्र प्रताप सिंह, जेपी गौतम, शोभित पांडेय, हितेश पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें