बेतिहाता में नौकरानी ने चुराई पार्शियन बिल्ली, पुलिस सीसीटीवी के जरिए पकड़ा
गोरखपुर में रिटायर डीआईजी के घर से पर्शियन बिल्ली चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान हुई, जो नौकरानी निकली। पुलिस ने बिल्ली को बरामद कर मालिक को सौंपा।
गोरखपुर,वरिष्ठ संवाददाता। कैंट इलाके के बेतिहाता में रहने वाले रिटायर डीआईजी के घर से पर्शियन बिल्ली चोरी हो गई। घर में सबकी चहेती बिल्ली के गायब होन के बाद सब दुखी हो गए और दो दिन तक खाना भी घर में ठीक से नहीं बना। सीसी टीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई थी, लेकिन परिजन भी उसे पहचान नहीं पा रहे थे। बाद में कैंट पुलिस से परिजनों ने मदद मांगी। पुलिस ने परिवार के भावनाओं को समझा और खुद फुटेज को खंगाला तो पुलिस के हाथ सुराग लग गया। जांच में नौकरानी ही चोर निकली और उसने बहन के जरिए इस काम को कराया था, ताकि पकड़ में ना आ सके। बिल्ली वापस पाने के बाद परिजनों ने कैंट पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। जानकारी के मुताबिक, रत्नेश शाही ने पुलिस को बिल्ली गायब होने की जानकारी दी थी। जानकारी कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा को हुई तो उन्होंने महिला एसआई चंदा कुमारी की अगुवाई में एक टीम बिल्ली की बरामदगी के लिए रवाना किया।
जिस पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआई चंदा कुमारी ने चंद घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। लेकिन, चोरी करने वाली नौकरानी ने दो दिन पुलिस को भी छकाया। वह कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रही थी। बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके घर से बिल्ली को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस को आरोपित ने बताया है कि पर्शियन बिल्ली की खूबसूरती को देखकर उसके मन में लालच आ गया था और उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर बिल्ली चोरी कराई थी। उसे वह बेचने की फिराक में भी थी।
बिल्ली चोरी की घटना पटाक्षेप होने पर कैंट प्रभारी ने बिल्ली मालिक रत्नेश शाही के सुपुर्द किया है. वहीं रत्नेश शाही ने सकुशल बिल्ली मिलने पर पुलिस का आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।