लौह पुरुष के व्यक्तित्व और कृतित्व को किया याद
गोरखपुर। निज संवाददाता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती...

गोरखपुर। निज संवाददाता
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती को पटेल स्मारक सेवा संस्थान द्वारा सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस दौरान संस्थान की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. ब्रजेन्द्र नारायण ने कहा कि देशहित में सरदार पटेल द्वारा किए गए कार्य की कोई सानी नहीं है।
कार्यक्रम को इतिहारसकार डॉ. सम्पूर्णानन्द शुक्ल, गोविवि हिन्दी विभाग के प्रो. राजेश मल्ल, डॉ. संतराम वर्मा, डॉ. चन्द्रभान वर्मा, सचिव डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर संस्थान की पदेन अध्यक्ष कुमारी पायलदास, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, विमल प्रसाद राय आदि मौजूद रहे।
