Religious Conversion Controversy in Bhagoura Village Four Detained धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, चार हिरासत में, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsReligious Conversion Controversy in Bhagoura Village Four Detained

धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, चार हिरासत में

Gorakhpur News - -सहजनवा इलाके की घटना,आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही जांच-सहजनवा इलाके की घटना,आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही जांच सहजनवा,हिन्दुस्

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 29 Sep 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, चार हिरासत में

सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भगौरा गांव में रविवार को कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने का मामला सामने आया। इस सूचना पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारीयों ने विरोध किया तो वह उलझ गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। संतकबीरनगर के विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सौरभ जायसवाल समेत अन्य पदाधिकारीयों ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा गांव में चार से पांच लोग करीब सौ ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे। यह लोग प्रलोभन देकर ग्रामीणों को हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कर रहे थे।

जब हम लोग विरोध किए तो वे फौजदारी पर आमदा होकर गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी दी। तब हिन्दू परिषद के लोगों तत्काल पीआरवी पुलिस व थाने पर सूचना दिया। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। एसओ महेश चौबे ने बताया विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारीयों की सूचना पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ प्रार्थना करने की बात सामने आई है। फिलहाल पूछताछ और जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।