Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरReleased to hospitality after death in Kushinagar hospital seal

कुशीनगर में मौत के बाद प्रसूता को कर दिया रेफर, अस्पताल सील

कुशीनगर के दुदही के एक निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरते जाने से एक प्रसूता की मौत हो गई है। आरोप है कि प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने परिवारीजनों से उसकी हालत गंभीर बताकर उसे रेफर...

कुशीनगर में मौत के बाद प्रसूता को कर दिया रेफर, अस्पताल सील
हिन्दुस्तान टीम  कुशीनगर Thu, 1 Jan 1970 12:00 AM
share Share

कुशीनगर के दुदही के एक निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरते जाने से एक प्रसूता की मौत हो गई है। आरोप है कि प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों ने परिवारीजनों से उसकी हालत गंभीर बताकर उसे रेफर कर दिया। जिले पर प्रसूता को लेकर पहुंचे परिवारीजन उसकी मौत की पुष्टि होने के बाद शव लेकर घर लौट आए। वहीं सूचना मिलने पर विशुनपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया। सोमवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।
दुदही ब्लाक के ग्राम पंचायत ठाड़ीभार निवासी टुन्नू पटेल की पत्नी पुष्पा गर्भवती थी। परिवारीजनों के अनुसार सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर आशा कार्यकर्त्री गर्भवती पुष्पा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने की बजाय सीधे एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया। जहां डाक्टर ने प्रसव कराने की बात कहकर उसको भर्ती कर लिया। कुछ घंटे बाद प्रसूता की हालत गंभीर बताकर पडरौना ले जाकर दिखाने की बात कहते हुए एक सवारी गाड़ी खुद ही बुलाकर प्रसूता को जिले के लिए भेज दिया। पडरौना अस्पताल में जांच के बाद डाक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया।
शव लेकर घर लौटे परिवारीजन व ग्रामीण निजी अस्पताल के डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। प्रसूता का यह पहला प्रसव था। उसकी मौत से पूरा टोला गमगीन हो गया है। लोगों में आक्रोश फैलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना की जानकारी  के बाद डिप्टी सीएमओ डा. ताहिर लारी, सीएचसी दुदही के डा. एके पांडेय, डा. नितिन कुमार ने इस निजी अस्पताल पर पहुंचकर जानकारी लेने के साथ ही  अस्पताल को सील कर दिया। स्वास्थ्य टीम ने बताया कि पूरे मामले पर सीएमओ को रिपोर्ट की जा रही है। मृतका के दरवाजे पर पुलिस टीम भी पहुंच गयी है। एसओ अरविंद कुमार ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें