मल्टीपल स्क्लेरोसिस के मरीजों का होता है पुनर्वास
गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सीआरसी गोरखपुर में मल्टीपल स्क्लेरोसिस दिवस के अवसर पर एक जन-जागरूकता...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता
सीआरसी गोरखपुर में मल्टीपल स्क्लेरोसिस दिवस के अवसर पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सीआरसी के प्रवक्ता विजय गुप्ता एवं अमित कुमार कच्छप ने संबोधित करते हुए कहा कि मल्टीपल स्क्लेरोसिस से जूझ रहे मरीजों को उचित भौतिक चिकित्सा तथा व्यावसायिक चिकित्सा के माध्यम से पुनर्वास किया जा सकता है। सीआरसी के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि मल्टीपल स्क्लेरोसिस में अनेक प्रकार की मनोवैज्ञानिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे मरीजों को उचित परामर्श की जरूरत पड़ती है।
वेबिनार में बतौर वक्ता एम्स दिल्ली के डॉ. प्रभात रंजन ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संजय प्रताप सिंह ने किया। रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर व महंत दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज के प्रो. अजय कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
