ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरनाबालिग से बैनामा करा ली जमीन, चार पर केस

नाबालिग से बैनामा करा ली जमीन, चार पर केस

गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र के मीठाबेल की किरन देवी ने नाबालिग बेटे का अपहरण कर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा करने की शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के चार लोगों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज...

नाबालिग से बैनामा करा ली जमीन, चार पर केस
हिन्दुस्तान टीम,गोरखपुरThu, 08 Nov 2018 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के झंगहा क्षेत्र के मीठाबेल की किरन देवी ने नाबालिग बेटे का अपहरण कर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा करने की शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव के चार लोगों के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है।

किरन देवी ने आरोप लगाया कि गांव के बृंदावन यादव, गुड्डू पांडेय, हाकिम निषाद, हरेराम यादव ने उसके बेटे विकास का अपहरण कर जमीन बैनामा करा लिया। एक सप्ताह बाद जब विकास घर लौटा तब उसने पूरी कहानी बताई। उन्होंने रजिस्ट्री आफिस से पता किया तो पता चला नाबालिग बेटे को बालिग बनाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करके उससे बैनामा करा दिया गया है।

विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी देनी शुरू कर दी है। किरन की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 363, 342, 419, 420, 467, 468, 471 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें