Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरRamgarhjheel Ring Road Authority will buy land from landowners with mutual consent

रामगढ़झील रिंग रोड: आपसी सहमति से भू-स्वामियों से जमीन खरीदेगा प्राधिकरण

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता स्थानीय काश्तकारों के विरोध पर सहारा एस्टेट के पास थमा...

रामगढ़झील रिंग रोड: आपसी सहमति से भू-स्वामियों से जमीन खरीदेगा प्राधिकरण
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 5 Aug 2024 03:45 AM
share Share

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता
स्थानीय काश्तकारों के विरोध पर सहारा एस्टेट के पास थमा रामगढ़झील रिंग रोड ने निर्माण का रास्ता साफ होता दिख रहा है। आपसी सहमति के आधार पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण भू स्वामियों से तकरीबन 60,000 वर्ग मीटर जमीन खरीदेगा। भू स्वामियों को उनकी जमीन का मुआवजा सर्कल रेट का दो गुणा मिलेगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों से बैठक के बाद सहमति व्यक्त करने वाले भू-स्वामियों ने लिखित सहमति के लिए प्रपत्र भी ले लिया है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि जल्द ही भू-स्वामी निर्धारित पपत्र पर अपनी लिखित सहमति प्राधिकरण को दे देंगे।

25 जुलाई को जीडीए बोर्ड की बैठक में मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने रिंग रोड के निर्माण में हो रहे बिलम्ब पर काफी आक्रोश व्यक्त किया था। हालांकि इसी बैठक में रामगढ़झील के किनारे स्मार्ट व्हील से सहारा एस्टेट तक प्रस्तावित 2 लेन की झील रिंग रोड के निर्माण से प्रभावित भूमि को उनके भू स्वामियों-किसानों को आपसी सहमति से क्रय किए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। उसके बाद से ही प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। तकरीबन 39 करोड़ की लागत से प्राधिकरण, रामगढ़झील किनारे पैडलेगंज से स्मार्ट व्हील मोहद्दीपुर तक 2.66 किमी और वहां से सहारा एस्टेट तक चार किमी तक रिंग रोड का निर्माण कर रहा है।

प्रथम चरण में दो लेन की सड़क का निर्माण कर झील किनारे डेढ़ मीटर का फुटपाथ बना रेलिंग लगाई जाएगी। रिंग रोड का काम जल्द पूरा करने का प्राधिकरण पर दबाव इसलिए भी बना हुआ है कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक सहारा एस्टेट की ओर जेट्टी का निर्माण भी करना है। जेट्टी का निर्माण तब नहीं हो पाएगा जब तक रिंग रोड का काम पूरा नहीं हो जाता। इसलिए भी प्राधिकरण प्रयासरत है कि सहारा रिंग रोड के लिए समझौते के आधार पर आवश्यक जमीनों खरीदने जाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द सिरे चढ़े। जल्द ही भू स्वामियों को बैठक के लिए प्राधिकरण में बुलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें