पीएम आवास योजना में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राज प्रकाश निर्वाचित
Gorakhpur News - सचित्र मतदान में उल्लास के साथ शामिल हुए पीएम आवास योजना राप्तीनगर विस्तार के लाभार्थी
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता राप्तीनगर विस्तार में निर्मित प्रधानमंत्री आवासीय योजना के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सोमवार को राज प्रकाश चौहान को निर्वाचित घोषित किया गया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता सहायक निर्वाचन अधिकारी राजबहादुर सिंह ने निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा।
सोमवार को जीडीए द्वारा राप्तीनगर विस्तार में निर्मित प्रधानमंत्री आवासी योजना के लिए आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के लिए मतदान हुआ। मतदान के बाद मतगणना हुई जिसके बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। राज प्रकाश चौहान अध्यक्ष, शिवधीश कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष, अर्जुन वर्मा सचिव, प्रतिमा श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, प्रेम पाती विश्वकर्मा प्रबंधक निर्वाचित घोषित हुई। इस कड़ी में सरिता मिश्रा सदस्य ( ब्लॉक स 01 से 08 तक), पूजा सिंह सदस्य ( ब्लॉक सं 09 से 16 तक ) पद पर निर्वाचित घोषित हुई। इसके अतिरिक्त अमन कुशवाहा सदस्य (ब्लॉक सं 17 से 24 तक ) और मिन्नी रस्तोगी (ब्लॉक सं 25 से 32 तक) पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन कार्य को पर्यवेक्षक संतोष कुमार कुशवाहा , निर्वाचन अधिकारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी राज बहादुर सिंह , वी के शर्मा, ज्योति राय , यशवंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, आज्ञाराम वर्मा, रमापति वर्मा, प्रवीण कुमार गुप्ता, उपेन्द्र मिश्रा, मुन्ना शर्मा, शिव कुमार पाण्डेय, राम मणि, पूरण प्रसाद आदि प्राधिकरण स्टाफ, पीएसी बल की उपस्थित में पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन एवं सचिव उदय प्रताप सिंह ने नव निर्वाचित आरडब्लूए पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।