ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गोरखपुरबारिश ने सितम्‍बर के सारे रिकार्ड तोड़े, जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त

बारिश ने सितम्‍बर के सारे रिकार्ड तोड़े, जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त

बारिश ने गोरखपुर में सितम्‍बर महीने के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। लगातार दो दिन से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है।  भारी बारिश की वजह से शहर के कई...

बारिश ने सितम्‍बर के सारे रिकार्ड तोड़े, जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुरFri, 27 Sep 2019 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश ने गोरखपुर में सितम्‍बर महीने के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। लगातार दो दिन से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। 
भारी बारिश की वजह से शहर के कई स्‍कूलों में सुबह छुट़टी हो गई। हालांकि इसकी सूचना देर से मिलने के चलते विद्यार्थियों और अभिभावकों को काफी दिक्‍कत झेलनी पड़ी। बुधवार से शुरू हुई बारिश अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटे में 119 मिमि बारिश हुई है। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। ट्रांसफार्मरों के आसपास पानी जमा होने के चलते शहर के बड़े हिस्‍से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। सुबह करंट लगने से धर्मशाला बाजार के पास नगर निगम के एक पंप ऑपरेटर की मौत हो गई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें